सतना। विश्व प्रसिद्ध मैहर के मां शारदा मंदिर की प्रबंध समिति पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. समिति की करीब 100 दुकानों का किराया सालों से जमा नहीं किया गया है. इनमें से 42 दुकानों पर 2 करोड़ से ज्यादा का किराया बाकी है. इस वजह से बिना नोटिस के इन दुकानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई. इसका दुकानदारों ने जमकर विरोध किया.
समिति की मानें तो 2014 से इन दुकानों का किराया बकाया है. एसडीएम ने समिति की 42 दुकानों पर 2 करोड़ से ज्यादा किराया बकाया होने के कारण ताला लगाने का आदेश जारी किए. जिसके बाद मंगलवार को अचानक बिना नोटिस के दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई की गई.