सतना। जिले में एक और कोरोना मरीज पाया गया है. बता दे की युवक सूरत से आया था. जो अमरपाटन तहसील के रैकवारा गांव का निवासी है. तीन दिन पहलें वह सूरत से सतना आया हुआ था. जिसके बाद उसे अमरपाटन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं. जिसका कोरोना टेस्ट किया गया था और उसकी आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
अमरपाटन में मिला एक कोरोना पॉजीटिव मरीज सतना में कोरोना पॉजीटिव मरीज की संख्या पहुंचकर दो हो गई है. इसके एक दिन पहले एक कि पहले मौत हो चुकी हैं. दूसरे की आज पॉजीटिव रिपोर्ट आई है. जिले के अमरपाटन तहसील के रैकवार गांव का 30 वर्षीय युवक की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, एसडीएम, सीएमओ, कोरोना फाइटर टीम और डॉक्टर की टीम अमरपाटन पहुंच गए हैं. युवक 2 दिन पहले गुजरात से आया था. जिसे पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. युवक बस में आया था, जिसकी समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जा रही है, और कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है. युवक के ग्राम रैकवार के हॉस्टल में युवक को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, दोनों जगहों में पुलिस द्वारा कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. जो 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेगा.