रीवा। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में जो रोहिंग्या मुसलमान बसे हुए हैं, उन्हें देश से लात मारकर भगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को मध्यप्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून लागू करना ही पड़ेगा. भाषा की सारी मर्यादाएं लांघते हुए उन्होंने गांधी परिवार और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर भी हमला बोला.
बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, नेहरू-सोनिया, कमलनाथ सहित पंजाब के सीएम पर की अभद्र टिप्पणी - controvarsuyal statement
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने गांधी परिवार पर अभद्र टिप्पणी की है. मध्यप्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर वह कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रहे थे.
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बिगड़े बोल
जनार्दन मिश्रा ने कहा कि नागरिकता कानून को कोई नहीं रोक सकता. चाहे वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हों या फिर कमलनाथ. जनार्दन मिश्रा ने सोनिया गांधी और पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू पर भी अशोभनीय टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि नागरिकता देनी ही पडे़गी. नागिरकता को रोकने का अधिकार किसी को नहीं है. मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू करने के लिए धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनार्दन मिश्रा ने ये बयान दिया है.
Last Updated : Dec 17, 2019, 8:26 PM IST