मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल, अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार - सतना न्यूज

सतना के कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे मरीजों को संक्रमण जैसी बीमारी हो सकती हैं वहीं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वेतन नहीं मिला है इसलिए सफाई बंद है.

condition-of-kothi-community-health-center-in-satna-is-bad
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा गंदगी का अंबार

By

Published : Mar 14, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:14 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करती है, मगर जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. जिले के कोठी सामुदायिक केंद्र की हालत बेहाल है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होली के दिन से ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है, गंदगी इस कदर फैली हुई है जो कई बीमारियों को न्योता दे रही है वहीं इससे मरीजों के स्वास्थ्य को भी खतरा हो सकता है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा गंदगी का अंबार

स्वास्थ्य केंद्र में गरीब तबके के लोग आते हैं, लेकिन उन गरीबों के लिए स्वास्थ्य केंद्र के अंदर कई बीमारियों का खतरा मंडरा आ रहा है. वहीं सफाई कर्मियों का कहना है कि कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, यही वजह है कि सफाई कर्मियों ने होली के बाद से ही सफाई बंद कर दी है. कचरे के डस्टबिन भी भर चुके हैं जिससे कचरा पूरे अस्पताल परिसर में फैल गया है वहीं शौचालय भी गंदगी से भरे हुए हैं.

अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर ने बताया की पिछले कई दिनों से कचरा नहीं उठाया गया है जिसके कारण अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है. डॉक्टरों का भी मानना है कि इस गंदगी से मरीजों को संक्रमण जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं जिसके लिए डॉक्टर ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details