मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 वर्षीय कैंसर पीड़ित रिया की सीएम शिवराज ने की मदद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 साल की कैंसर पीड़ित रिया को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इन 5 लाख रुपए से रिया को नया जीवन मिल सकता है.

CM Shivraj tweeted
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

By

Published : Feb 19, 2021, 2:15 AM IST

सतना। कहते है कि सच्चे दिल से मदद के लिए पुकारा जाए तो स्वयं भगवान भी मदद करते है. एक ऐसा ही मामला सतना जिले के बमोरी गांव से सामने आया है. यहां पर भगवान तो मदद के लिए नहीं आए, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बच्ची के लिए भगवान बन कर आए है. सीएम ने 12 साल की कैंसर पीड़ित रिया को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इन 5 लाख रुपए से रिया को नया जीवन मिल सकता है.

सीएम ने दी 5 लाख की आर्थिक मदद

MP में वनों का संरक्षण पहली प्राथमिकता- शिवराज

  • सीएम ने दी 5 लाख की आर्थिक मदद

जिले के बमोरी गांव निवासी रिया सिंह लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित है. 12 वार्षिक रिया सिंह की पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. लगातार उसके परिजनों ने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई. लेकिन ऐसे में जब कोई सामने नहीं आया, तो परिवारजनों ने रिया की फोटो ट्विटर पर डालकर सीएम शिवराज को टैग किया. इसके बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस ट्वीट पर बेटी रिया सिंह के कैंसर के इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद के लिए प्रशासन को निर्देश देने की बात ट्वीट कर कही. इस ट्वीट के बाद रिया के परिवार में उसकी जिंदगी की नई उम्मीद जग गई हैं. रिया का इलाज नागपुर में एक अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details