सतना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की, और कहा कि आज से मैहर को जिला बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह सहित बीजेपी कार्यकर्ता एवं मैहर वासियों के बीच वर्चुअली घोषणा करते हुए आगाज किया, फिलहाल इस बात से अब लोगों में काफी उत्साह है.
मैहर जिले की घोषणा नहीं, कार्रवाई शुरू:मध्य प्रदेश में आगामी 2023 के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ चुकी हैं, लगातार मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया घोषणा एवं योजनाओं की बौछार लग रहे हैं. फिलहाल बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह शाहिद बीजेपी के कार्यकर्ता की मौजूदगी में मैहर में तीसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई है, इसी दौरान मैहर के बाघा बेरियल के पास वर्चुअल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि "यह घोषणा नहीं है, बल्कि आज से मैहर को जिला बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है."