सतना. मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे. यहां मझगवां तहसील के पटना खुर्द ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर सीएम ने सतना जिले के करीब 51 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्री राम का आमंत्रण ठुकराकर बहुत बड़ी गलती कर दी है.
कांग्रेस को अभी भी समझ नहीं आई : सीएम
सीएम मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'देश की आजादी के बाद भगवान राम पर हम गर्व कर सकते हैं, भगवान राम का अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा? यह हम नहीं कह रहे हैं सुप्रीम कोर्ट ने जिस बात का फैसला कर दिया कि हां भगवान नाम का मंदिर है, उनके इस जन्म स्थान पर मंदिर बनाने के लिए आदेश दे दिए हैं. जिन लोगों ने वर्षों-वर्षों तक मुकदमा लड़ा, ऐसे मुस्लिम बंधुओं ने भी सहमति दे दी है, बताओ इसके बाद भी क्या बचा? उसके बाद भी कांग्रेस को समझ में नहीं आ रहा है.
जनता कभी माफ नहीं करेगी
सीएम ने आगे कहा, 'कांग्रेस के लोग कह रहे हैं हमको निमत्रण तो दिया लेकिन हम नहीं आ रहे हैं. मुझे बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है, भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को ठुकराओगे जनता माफ करेगी क्या? जनता कभी माफ नहीं करेगी और जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं. अब बताओ भगवान राम के मामले में राजनीति कर रहे हो, भाई क्या बात है, अब कौन सा चुनाव है? जब चुनाव आएगा तब तब जिसको चाहे वोट दे देना अभी तो चुनाव नहीं है. लेकिन प्रभु श्री राम के साथ-साथ इतनी बड़ी आबादी के मान को सम्मान को अपमान में बदलने का अधिकार कोई किसी को नहीं देता, कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती की है.