मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज पर बोला बड़ा हमला, बताया करोड़ों के घोटालों का आरोपी

कमलनाथ ने कहा की शिवराज तो प्रधानमंत्री से भी बड़े मदारी निकले. उन्होंने कहा था की मां नर्मदा की सफाई करेंगे, स्वच्छ और निर्मल बनाएंगे लेकिन नर्मदा तो साफ नहीं हुई. बल्कि वृक्षारोपन के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है.

शिवराज सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

By

Published : Apr 29, 2019, 8:36 PM IST


सतना। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर वृक्षारोपन के नाम पर करोड़ों रूपये के घोटाले करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 15 साल बाद जब बीजेपी ने प्रदेश सौंपा था, तब एमपी किसान आत्महत्या, भ्रष्टाचार, बलात्कार और बेरोजगारी में नंबर वन था जबकि 115 दिनों में हमारी सरकार को कई चुनौतियों का समना करना पड़ा.

शिवराज सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

कमलनाथ ने कहा की शिवराज तो प्रधानमंत्री से भी बड़े मदारी निकले. उन्होंने कहा था की मां नर्मदा की सफाई करेंगे, स्वच्छ और निर्मल बनाएंगे लेकिन नर्मदा तो साफ नहीं हुई. बल्कि वृक्षारोपन के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी जी सत्ता में आये थे तो देश की जनता से वादा किया था कि वो मां गंगा की सफाई करेंगे, लेकिन गंगा की सफाई तो नहीं हुई, लेकिन बदले में बैंक साफ हो गये है.

उन्होंने कहा कि आज मोदी और शिवराज चिल्ला रहे है कि किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ है, लेकिन वो उन्हें बताना चाहता है कि उन्हें पीएम मोदी और शिवराज के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसानों का सर्टिफिकेट चाहिए जिनका उन्होंने कर्जामाफ किया है.सीएम कमलनाथ ने कहा कि वो किसानों का कर्जा माफ करने के लिये वचन बद हैं.मुख्यमंत्री कमलनाथ सतना के मैहर के नादन गांव में संभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details