मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने तोड़ी जिम संचालकों की कमर, सरकार से जिम खोलने की लगा रहे गुहार

सतना में अनलॉक 1.0 लागू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक जिम संचालकों को जिम खोलने की अनुमति नहीं मिली है. जिसको लेकर जिले में जिम संचालकों सड़कों पर एक्सरसाइज की और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

By

Published : Jun 9, 2020, 11:37 PM IST

gym-owners-exercised-on-road-in-satna
जिम संचालकों ने सड़कों पर की एक्सरसाइज

सतना। सतना में अनलॉक लागू होने के बाद भी जिम संचालकों को जिम खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है. ऐसे में जिम संचालक सड़कों पर उतर कर एक्सरसाइज करने को मजबूर हो चुके हैं और सरकार से जिम खोलने की अनुमति की गुहार लगा रहे हैं. इसके साथ ही जिम संचालकों ने चेतावनी भी दी है कि यदि अनुमति नहीं मिली तो चौराहे पर एक्सरसाइज कर विरोध जारी रखेंगे.

जिम संचालकों ने सड़कों पर की एक्सरसाइज

दरअसल, इस लॉक डाउन ने जिम संचालकों को भी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिम संचालक आज इकट्ठा होकर सड़कों पर उतरे और एक्सरसाइज की. जिम संचालकों का कहना है कि पिछले 3 महीने से जिम बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में हमें खाने कमाने की भी काफी दिक्कत हो गई है और यही वजह है कि आज हम लोग सड़कों पर व्यायाम करने के लिए बाद हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details