सतना। शहर में दुकानदारों के अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की वजह से यातायात की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है, गुरुवार को यातायात पुलिस और नगर निगम आमला सड़क पर उतरा. इस दौरान शहर के मुख्य चौराहे, स्टेशन रोड एवं कन्या महाविद्यालय के सामने लगे ठेले और गुमटियों पर कार्रवाई की गई है.
यातायात व्यवस्था बिगड़ने से बढ़ी लोगों की मुसीबतें, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन बने ट्रैफिक जाम का सबब - Traffic in satna
सतना शहर में यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है, जहां- तहां खड़े वाहन ट्रैफिक जाम का सबब बन रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस छोटी- मोटी कार्रवाई करके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेती हैं, लेकिन भुगतना आम जनता को पड़ता है.
नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े दुपहिया वाहनों को क्रेन के सहारे थाने भिजवाया गया. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चाय -पान के ठेले और गुमती मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा ना होने दें और अतिक्रमण में कोई भी गुमटी या ठेला ना लगाएं. अगर दोबारा ऐसा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.