सतना। जिले में नाबालिग लड़की के साथ दैहिक शोषण कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करने वाले आरोपी कांग्रेस नेता अतीक मंसूरी को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सर्किट हाउस चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपी का पुतला दहन किया है.
16 वार्षिक नाबालिग लड़की के साथ दो वर्षों तक शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करने वाले आरोपी कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिस पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था.
नाबालिग लड़की के साथ कांग्रेस नेता ने किया दुष्कर्म, AVBP ने फूंका पुतला
सतना जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी कांग्रेस नेता अतीक मंसूरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपी के खिलाफ विरोध जताते हुए पुतला दहन किया है.
कांग्रेस नेता का पुतला दहन
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने 2 दिनों की न्यायिक रिमांड पर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी के फार्म हाउस और साइबर कैफे को सील कर दिया गया. इन्हीं सब के चलते सर्किट हाउस चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपी अतीक मंसूरी का पुतला जलाया. साथ ही ‘बलात्कारी मुर्दाबाद’ के नारे लगाकर प्रदर्शन किया.