सागर। शहर के संत रविदास वार्ड में एक युवक ने ब्लेड से अपना गला काट लिया और लहूलुहान हालत में घर से भाग गया. घायल युवक अपने ही पड़ोस की एक शादीशुदा महिला से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ था. घरवालों के मना करने पर उसने यह कदम उठाया.
सिरफिरा आशिक! शादीशुदा महिला से शादी करने के लिए खुद का काटा गला
अपने से 15 साल बड़ी शादीशुदा महिला से शादी करने की जिद में 20 साल के युवक ने ब्लेड से अपना गला काट लिया.
अरविंद अहिरवार नाम का 20 साल का युवक संत रविदास वार्ड के छोटी करीला में रहता है, जो कि अपनी पड़ोस में रहने वाली 35 वर्षीय शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता था. परिवारवालों के समझाने के बावजूद वह पहले तो हंगामा करता रहा, लेकिन फिर ब्लेड से अपने गले पर कई बार वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. इसके 1 दिन पहले रविवार को भी वह इस तरह की हरकत कर चुका था. अस्पताल से घर आने के बाद सोमवार को उसने फिर से जमकर हंगामा किया. मामले में जहां परिजन शादी के खिलाफ है, तो वहीं खुद महिला भी उस युवक से शादी नहीं करना चाहती है. महिला के 7 और 5 साल के बच्चे भी हैं. वहीं महिला अपने पति से अलग रहती है.
अरविंद के परिजनों के अनुसार, उसका महिला के यहां करीब 4 साल से आना-जाना है. वह महिला से शादी करने की जिद पर अड़ गया, जबकि महिला उससे 15 साल बड़ी है. वह पहले से ही शादीशुदा है.
खुद को घायल करने के बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने अरविंद को खूब समझाने की कोशिश की. इलाज के लिए भेजने का भी प्रायस किया, लेकिन वह सब को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पहले परिजनों के बयान दर्ज किए जायेंगे. उसके बाद ही मामला कायम किया जाएगा.