सागर। खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए बुंदेलखंड में वैसे तो कोई खेल अकादमी संचालित नहीं है. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से सागर संभाग मुख्यालय पर खेल परिसर संचालित किया जा रहा है. जिसमें खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने की कोशिश कर रहे युवाओं को प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. सागर संभाग मुख्यालय पर खेल परिसर में विशेष तौर पर एथलेटिक्स, बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी और हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा विशेष रूप से मध्य प्रदेश के राजकीय खेल मलखंभ का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. खास बात यह है कि स्थानीय युवा, इन सभी खेलों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं.
मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त करते युवा संभागीय मुख्यालय में खेलों का विशेष प्रशिक्षण
मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल परिसर में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, व्हालीबाल और कबड्डी का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा सागर में हॉकी का फीडर सेंटर भी स्थापित किया गया है. हॉकी के अलावा मलखंब सेंटर संचालित किया जा रहा है. आम जनता के लिए ओपन जिम की व्यवस्था है.
डेड एंड प्ले स्कूल के तहत खेल सुविधाएं
इसके अलावा खेल परिसर में डेड एंड प्लेस्कीम के तहत इंडोर गेम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और जिम की सुविधा है, साथ ही ताइक्वांडो और वुशु खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है. छह प्रशिक्षक और दो विक्रम अवार्डी कर्मचारी प्रशिक्षण देते हैं. सागर खेल परिसर में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, वॉलीबॉल, कबड्डी और हॉकी के फीडर सेंटर के लिए प्रशिक्षकों की भी व्यवस्था है. इसके अलावा खेल परिसर में सरकार की योजना के तहत दो विक्रम अवार्ड वाले युवाओं को शासकीय सेवा में रखा गया है. वह भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं.
बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रहे हैं युवा 800 खिलाड़ी लेते हैं रोजाना प्रशिक्षण
सागर जिले के खेल परिसर में पंजीकृत खिलाड़ियों के रुप में करीब 900 खिलाड़ियों का पंजीयन है. जिन खेल विधाओं में प्रशिक्षण की सुविधा है, इनमें इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. खेल की बारीकियों के साथ डाइट और तमाम जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है.
मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त करते युवा नीलकमल की एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर बन रही है पहचान सागर खेल परिसर में प्रशिक्षण हासिल कर रहे नीलकमल खेल मध्यप्रदेश में 100 और 200 मीटर की दौड़ के बेहतर खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी माने जाते हैं। हाल ही में भोपाल में हुई ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियन में इन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था.