सागर।जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रही थी. जिसके चलते फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी.
महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई - महिला बाल विकास विभाग
सागर लोकायुक्त ने महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. परियोजना अधिकारी ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की एवज में 20 हजार की मांग की थी.
महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
दरअसल, फरियादी रितु ठाकुर की नियुक्ति हासलखेड़ी आगनवाड़ी में कार्यकर्ता के रूप में हुई है. जिसके लिए परियोजना अधिकारी निशा रत्ले 20 हजार रूपये की रिश्वत देने का दबाव बना रही थी. जिससे परेशान होकर महिला ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्यालय में छापा मारा और आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त यानि 10 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 9:58 AM IST