सागर। सागर-खुरई मार्ग पर गल्ला मंडी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सूबेदार से मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी नो एंट्री में ट्रैक्टर ले जा रहे थे, तो ट्रैफिक सूबेदार ने ट्रैक्टर लॉक कर चालान भरने को कहा था. तभी इसी बात पर ट्रैक्टर मालिक और उसके परिजनों ने ट्रैफिक सूबेदार के साथ जमकर मारपीट कर दी. घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपी को तो तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
क्या है मामला
दरअसल खुरई-सागर मार्ग पर गल्ला मंडी चौराहे के नजदीक रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है. जहां ट्रैफिक सूबेदार धर्मेंद्र सिंह लोधी ड्यूटी पर तैनात थे. ब्रिज पर जाम की स्थिति बनने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही मना है. लेकिन आरोपी का ट्रैक्टर नो एंट्री से गुजरा, तो ट्रैफिक सूबेदार ने ट्रैक्टर को लॉक कर दिया और वाहन चेकिंग करने लगे. इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक अपने परिजनों के साथ ट्रैफिक सूबेदार के पास पहुंचे और छोड़ने की मांग करने लगे. लेकिन जब ट्रैफिक सूबेदार ने चालान कटाने की बात कही, तो एक आरोपी अपना सर खंभे से मारने लगा. जिसके बाद ट्रैफिक सूबेदार ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो अन्य आरोपियों ने मोबाइल छीनकर ट्रैफिक सूबेदार के साथ डंडे और पत्थरों से मारपीट की.
मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ट्रैफिक सूबेदार की आपबीती
सूबेदार धर्मेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि रेलवे ब्रिज का काम चल रहा है, मैं वहां ड्यूटी पर था. ब्रिज के यहां जाम लग जाता है, जिस कारण भगवानगंज तरफ से ट्रैक्टर की नो एंट्री है. एक ट्रैक्टर भगवानगंज तरफ से आ रहा था, तो मैंने उसे ओवरब्रिज पर रोका. ट्रैक्टर नो एंट्री में चल रहा था, इसलिए पंचनामा बनाकर मैंने लॉक डाल दिया. लॉक डालने के बाद में गल्ला मंडी चौराहे पर चेकिंग के लिए गया, जहां एक ही परिवार के चार पांच लोग आए और ट्रैक्टर छोड़ने की मांग करने लगे. मैंने चालान भरने के लिए कहा, तो चालान ना भरते हुए एक लड़का खंभे से सर मारने लगा,तो मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उन लोगों ने मेरा मोबाइल कि मुझे डंडे पत्थर और वहां पर जो भी सामान पड़ा था, उसे मारने की कोशिश की. मेरे साथ जो सिपाही था, वह दूर खड़ा था, जब तक वो आया, तो मुझे डंडे से मार कर कीचड़ में पटक दिया था.