मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बांटा गया घटिया सामान, पथरिया जनपद पंचायत CEO निलंबित

मध्यप्रदेश में एक ओर जहां शिवराज सरकार गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाकर उनकी हरसंभव मदद का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर उनके ही अधिकारी सारी योजनाओं पर पानी फेर दे रहे हैं. नया मामला सागर जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का है. इसमें जिले के सीईओ ने वधु को विवाह में दी जाने वाली सामाग्री की बगैर गुणवत्ता चेक किए घटिया सामान विदाई में दिलवा दिया. इसको लेकर जब शिकायत सागर कमिश्नर को की गई तो उन्होंने जांच के बाद CEO आशीष अग्रवाल को निलंबित कर दिया. (Sagar patharia district Panchayat CEO suspended)

sagar patharia district Panchayat ceo suspended
सागर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बांटा गया घटिया सामान

By

Published : Dec 22, 2022, 8:28 AM IST

सागर। कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने पिछले दिनों दमोह जिले के पथरिया जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में वधुओं को घटिया सामग्री वितरित करने पर पथरिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अग्रवाल को जांच के बाद निलंबित कर दिया है. (Substandard goods distributed cm yojana in sagar)

क्या है पूरा मामलाःदमोह जिले की जनपद पंचायत पथरिया में 9 दिसबंर को मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 75 जोड़ों का विवाह हुआ था. सामूहिक विवाह सम्मेलन में जोड़ो को बांटी गई सामग्री घटिया होने की शिकायत सागर कमिश्नर को मिली थी. सागर कमिश्नर द्वारा जांच किए जाने पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वधु को प्रदान की जाने वाली 10 सामग्रियों में से 3 सामग्री घड़ी, टेबिल फैन और वधु के वस्त्र की गुणवत्ता घटिया स्तर की पाई गई थी. (Sagar patharia district Panchayat CEO suspended)

CM Kanyadan Yojana: भाजपा विधायक ने ही उठाए सवाल, खुद के खर्चे से बांटे 135 वधुओं को सोने के मंगलसूत्र

गाईडलाइन का पालन नहीं किया गयाः मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की गाइडलाईन-17 के अनुसार प्रावधान है कि समिति द्वारा वधु को प्रदाय की जा रही सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी. इसके बावजूद CEO, जनपद पंचायत पथरिया आशीष अग्रवाल द्वारा योजना के प्रावधान का पालन किए बिना वधुओं को घटिया गुणवत्ता की सामग्री का वितरण किया गया. जिससे प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई है. कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला का कहना है कि जनपद पंचायत सीईओ का कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के प्रति घोर उदासीनता, कर्तव्य विमुखता, स्वैच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है. (sagar guidelines not followed)

जिला पंचायत दमोह अटैच किए गए जनपद सीईओः आशीष अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, पथरिया, जिला दमोह को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि मुख्यालय, कार्यालय जिला पंचायत दमोह नियत किया गया है. CEO आशीष अग्रवाल की निलंबन अवधि में जनपद पंचायत पथरिया का कार्यभार कलेक्टर दमोह निर्देशित करेंगे. निलंबन अवधि में सीईओ अग्रवाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. (District Panchayat damoh attached district ceo)

ABOUT THE AUTHOR

...view details