मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की मॉनिटरिंग जारी, एसपी ने किया निरीक्षण

सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जिले की थाना क्षेत्र सीमाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सभी को लॉकडाउन के पालन के लिए दिशा निर्देश भी दिए.

SP inspected police station boundaries of the district
एसपी ने जिले की थाना क्षेत्र सीमाओं का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 10, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 1:40 PM IST

सागर।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है, सागर जिले में भी अधिकारी लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने में जुटे हैं. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया.

एसपी ने जिले की थाना क्षेत्र सीमाओं का किया निरीक्षण

अमित सांघी ने सागर और नरसिंगपुर जिले की सीमा क्षेत्र में नरसिंहपुर और महाराजपुर थाना क्षेत्रों की पुलिस से बातचीत कर हालात का जायजा लिया. इसके बाद देवरी और गौरझामर पुलिस थाना क्षेत्र में देवरी अनुविभाग के एसडीओपी अजीत पटेल, एसडीएम आरके पटेल, थाना प्रभारी आरएस ठाकुर से जानकारी ली, साथ ही लॉक डाउन का पालन कराने के दिशा निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान एसपी अमित सांघी ने पुलिस प्रशासन और शासन के तमाम अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा समन्वय बनाकर लॉकडाउन में सहयोग कर रहे सभी लोगों की सराहना की. गौरतलब है कि, सागर में अब तक कोई भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर लॉकडाउन के अंतिम दिनों में संपूर्ण जिले में सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details