सागर।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है, सागर जिले में भी अधिकारी लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने में जुटे हैं. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया.
लॉकडाउन की मॉनिटरिंग जारी, एसपी ने किया निरीक्षण - Narsinghpur Police
सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जिले की थाना क्षेत्र सीमाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सभी को लॉकडाउन के पालन के लिए दिशा निर्देश भी दिए.
अमित सांघी ने सागर और नरसिंगपुर जिले की सीमा क्षेत्र में नरसिंहपुर और महाराजपुर थाना क्षेत्रों की पुलिस से बातचीत कर हालात का जायजा लिया. इसके बाद देवरी और गौरझामर पुलिस थाना क्षेत्र में देवरी अनुविभाग के एसडीओपी अजीत पटेल, एसडीएम आरके पटेल, थाना प्रभारी आरएस ठाकुर से जानकारी ली, साथ ही लॉक डाउन का पालन कराने के दिशा निर्देश भी दिए.
निरीक्षण के दौरान एसपी अमित सांघी ने पुलिस प्रशासन और शासन के तमाम अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा समन्वय बनाकर लॉकडाउन में सहयोग कर रहे सभी लोगों की सराहना की. गौरतलब है कि, सागर में अब तक कोई भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर लॉकडाउन के अंतिम दिनों में संपूर्ण जिले में सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है.