सागर। जिले की महिलाओं ने रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन पहले मनाते हुए हर साल की तरह इस साल भी क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र जैन को राखी बांधी. सैकड़ों की संख्या में बहनों ने विधायक को राखी बांधकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. इस दौरान विधायक ने भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया.
विधायक भाई को बहनों ने बांधी राखी, भाई ने सुरक्षा की ली जिम्मेदारी
विधायक शैलेंद्र जैन ने बहनों से राखी बंधवाई, इस दौरान विधायक ने बहनों को सामाजिक रक्षा के साथ आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का वादा किया.
विधायक को राखी बांधती बहने
विधायक ने पूर्व में ही करीब 200 से ज्यादा महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई जैसे कामों से जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. शैलेंद्र जैन का कहना है कि राखी बांधने वाली बहनों को सामाजिक के साथ ही आर्थिक रूप से भी सक्षम बनाना उनका लक्ष्य है. ऐश्वर्या के संग आई अन्य महीलाओं ने विधायक के कामों की सराहना की.