सागर। जिले के खुरई में डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन खुरई नगर का पहला गौरव दिवस मनाया गया और विख्यात गायक सोनू निगम का लाइव कांसर्ट ने गौरवशाली दिवस को यादगार बना दिया. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गौरव दिवस पर खुरई की 20 ऐसी हस्तियों का नागरिक अभिनंदन और सम्मान किया, जिन्होंने लीक से हट कर खुरई के सांस्कृतिक सामाजिक निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. गौरव दिवस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर की 8 सड़कों, सीवर लाइन प्रोजेक्ट सहित अन्य विकास कार्यों के लिए 310 करोड़ रु स्वीकृत करने की घोषणा मंच से की. गायक सोनू निगम ने अपने लोकप्रिय गीत "जुबी डुबी डूबी और ऐसा पहली बार हुआ है सत्रह अठरा सालों में " से कांसर्ट की शुरुआत की और लाखों दर्शकों से भरे किला मैदान को झूमने, नाचने और गाने को मजबूर कर दिया. गौरव दिवस पर खुरई के नागरिकों की ओर से विकासपुरुष की उपाधि देते हुए आधुनिक खुरई के निर्माता के रूप में मंत्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया.
सोशल मीडिया पर छाया डोहेला महोत्सव:मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि, "गायक सोनू निगम को सागर के गौरव दिवस के लिए बुलाने की हमारी कोशिश थी, पर वे नहीं आ सके. डोहेला महोत्सव पर खुरई के लिए उन्होंने समय दिया." मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के नागरिकों के लिए जानकारी देते हुए बधाई दी है कि, "डोहेला महोत्सव की पहली शाम का लाइव कांसर्ट गूगल पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था और यह कुछ देर के लिए पहले और दूसरे नंबर पर भी ट्रेंड हुआ. खुरई गौरव दिवस वर्ष में एक दिन हमें अपने नगर की माटी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और अपनी जन्मभूमि के प्रति समर्पण का संकल्प लेने का अवसर देगा, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा है कि हर नगर और गांव का गौरव दिवस(Dohela Mahotsav 2023) मनाया जाए."