सागर। सागर के गढ़ाकोटा में सोमवार रात अचानक एक जूते के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया.
जूते के गोदाम में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सागर के गढ़ाकोटा में सोमवार रात अचानक जूता व्यापारी के माल गोदाम में आग लग गई. आग लगने का अभी तक पता नहीं चला है.
जूते के गोदाम में लगी आग
गढ़ाकोटा के बजरंग वार्ड में जूता व्यापारी झल्लू खान के माल गोदाम में आग लगने से करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है. गोदाम में नायलॉन प्लास्टिक के जूतों की वजह से आग और ज्यादा फैल गई. जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव आग बुझाने में दमकल का सहयोग करते रहे. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.