सागर। लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार को घेरने के लिए बीजेपी के पास सबसे बड़ा मुद्दा किसान कर्जमाफी का है. इस लेकर वे आए दिन कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आते हैं. वहीं एक बार फिर सागर जिले के बंडा में चुनाव सभा करने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शायराने अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसा.
शायराना अंदाज में शिवराज सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना - सागर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते वक्त कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. शिवराज ने किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर गानों के जरिए कटाक्ष किया.
शिवराज सिंह ने फिल्मी गानों के जरिए कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी "क्या हुआ तेरा वादा". शिवराज ने कहा कि वहीं किसानों की कर्ज माफी के सवाल पर कमलनाथ कहते हैं कि "भूल गया सबकुछ याद नहीं अब कुछ". पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित करते वक्त गानों के जरिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बंडा में दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सागर का बंडा, देवरी और रहली विधानसभा क्षेत्र दमोह लोकसभा सीट का हिस्सा है, जिस पर 6 मई को मतदान होना है.