सागर। शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के तहत पगारा रोड स्थित लक्ष्मी सीवर लाइन कंपनी की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. चंद मिनटों में आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालंकि तब तक लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया था.
सीवर लाइन के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर खाक - fire in sagar
सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक सीवर लाइन कंपनी की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
अचानक हुई आगजनी की इस घटना पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और कंपनी और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर यहां पर गोदाम बनाए हैं, जिसमें सैकड़ों लीटर डीजल स्टोर है. जिससे यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.
लक्ष्मी सीवर कंपनी के जोनल इंचार्ज ने आग लगने के कारण करीब 90 लाख का नुकसान बताया, उनका आरोप है कि आग किसी ने जानबूझकर लगाई है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.