सागर। शहर की सीमा से लगे बहेरिया थाना क्षेत्र में एक 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी युवक आया और उससे बातें करने लगा. बातों-बातों में मासूम को 10 रुपए का लालच देकर अपने घर ले गया और घर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. डरी सहमी मासूम ने घर पहुंचकर किसी को भी वारदात के बारे में नहीं बताया. जब उसकी तबीयत बिगड़ गई तब परिजनों के पूछने पर उसने आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई.
क्या है मामला:बहेरिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 8 साल की बेटी के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि ''23 मार्च को उसकी 8 साल की बेटी अपने घर के पास खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला 26 साल का युवक वहां आया और बच्ची से बात करने लगा. बातचीत के दौरान उसने लड़की को 10 रुपए का लालच दिया और अपने साथ चलने को कहा. मासूम आरोपी के झांसे में आ गई और उसके साथ घर चली गई. जहां आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और घर में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी''.