सागर। बुंदेलखंड के मां हरसिद्धि के प्रसिद्ध तीर्थ रानगिर में गुरुवार को झूला पुल निर्माण का भूमि पूजन करते हुए स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मां का कर्ज चुकाने का फर्ज बेटे का होता है. मैं मां हरसिद्धि का कर्ज चुकाने का प्रयास कर रहा हूं. वहीं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोपाल भार्गव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेशवासी रहली की तरह विकास चाहते हैं. गोपाल भार्गव और विकास एक सिक्के के दो पहलू हैं और मध्य प्रदेश में अगर कहीं विकास देखना है तो रहली विधानसभा में आकर देखें. दरअसल आज लोक निर्माण विभाग द्वारा हरसिद्धी माता मंदिर रानगिर से बूढ़ी रानगिर मार्ग में देहार नदी पर उच्चस्तरीय 2419.64 लाख रु की लागत से झूला पुल निर्माण एवं 502.16 लाख रु की लागत से बरोदा-तालग्वारी मार्ग से बूढ़ी रानगिर मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित था.
मप्र में विकास देखना है तो रहली में देखो: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि रहली जैसा विकास वास्तव में पूरे प्रदेशवासी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव और विकास एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यदि मप्र में कहीं विकास देखना है,तो रहली विधानसभा क्षेत्र में देखें. जहां गांव-गांव सड़कों का जाल बिछ गया है. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव को बुद्धि के देवता गणेश और मां हरसिद्धि का आशीर्वाद प्राप्त है. जिससे लगातार अपराजेय रहते हुए रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश का विकास कर रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पहले सुना करते थे कि ऋषिकेश में एकमात्र झूला पुल है, किंतु अब हमारे मध्यप्रदेश के सागर के रानगिर में झूला पुल तैयार हो जाएगा. जिससे सागर का नाम भारत के पर्यटन के पटल पर अंकित होगा.