सागर। सागर नगर निगम की भाजपा पार्षद दल की बैठक में ही महिला पार्षदों की जगह पहुंचे और उन्होंने बैठक में खुद को पार्षद की तरह पेश किया. इस बात को लेकर जब कुछ महिला पार्षदों ने एतराज जताया, तो नगर निगम के अध्यक्ष ने भी पार्षद पतियों को कहा कि आप लोग अगली बैठक में ना आए. नगरीय निकाय चुनाव के बाद परिषदों का गठन हो जाने पर सरकार द्वारा खुद आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि परिषदों और अन्य समितियों की बैठक में महिला पार्षदों के पति या रिश्तेदार अगर मौजूद रहेंगे और खुद को पार्षद की तरह पेश करेंगे, तो कार्यवाही की जाएगी. (councilor husband attending meetings in mp)
ये है पूरा मामला:दरअसल सागर नगर निगम के सभाकक्ष में आज भाजपा पार्षद दल की बैठक की गई थी. इस बैठक में भाजपा पार्षदों के पतियों ने भी शिरकत की. उन्होंने बैठक के हर मुद्दों पर हस्तक्षेप किया और अपने आप को इस तरह से पेश किया जैसे वह खुद पार्षद हो. इस बात को लेकर कुछ महिला पार्षदों ने एतराज जताया तो नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने पार्षद पतियों को अगली बैठक में ना आने के लिए कहा. लेकिन पार्षद पति तर्क वितर्क करते नजर आए और अगली बैठक में भी शामिल होने की बात कही. यह बैठक मंगलवार को दोपहर 2 बजे से नगर निगम के सभाकक्ष में रखी गई थी. भाजपा पार्षद दल की बैठक में पार्षद पति कैलाश हरियानी, नरेश यादव, पराग जैन,सोमेश जड़िया, नीरज जैन और बबलू कमानी मौजूद थे.