सागर। जिले की रेहली थाना में 17 मई को गांधी मूर्ति चौराहे पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक महिला द्वारा मास्क ना पहनने पर महिला आरक्षक और महिला और उसकी बेटी के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर जमकर सवाल उठे थे। इस मामले में सागर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे और जांच पूरी हो जाने के बाद सागर पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षक और मौके पर तैनात एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।जबकि इस मामले में महिला और उसकी बेटी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आदेश में कहा है कि इस मामले में महिला आरक्षक द्वारा गिरफ्तारी के लिए विधिक तरीका नहीं अपनाया गया है। वहीं मौके पर तैनात एएसआई ने स्थिति पर नियंत्रण करने की कोई कोशिश नहीं की।
सागर में मास्क ना लगाने पर मां-बेटी से मारपीट मामले में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, महिला आरक्षक और ASI सस्पेंड - मां-बेटी से मारपीट
सागर में मास्क न पहनने पर महिला के साथ उसकी बेटी के सामने महिला पुलिसकर्मी के मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और आईजी से रिपोर्ट मांगी है.फिलहाल एसपी ने महिला आरक्षक अर्चना डिम्हा और एएसआई एलएन तिवारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.
सागर पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 17 मई को महिला आरक्षक अर्चना डिम्हा द्वारा महिला के खिलाफ थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इस घटना से संबंधित वीडियो विभिन्न समाचार माध्यमों और सोशल मीडिया में प्रसारित हुए थे। जिसमें महिला को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए महिला आरक्षक द्वारा बल प्रयोग करने और विधिक तरीका नहीं अपनाया गया. साथ ही घटनास्थल पर मौजूद एएसआई एल एन तिवारी द्वारा उत्पन्न स्थिति पर नियंत्रण ना करने और घटना से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य जुटाने में लापरवाही बरती गई. इस घटना से पुलिस की नकारात्मक छवि बनी है, पुलिस की छवि पर विपरीत असर पड़ा है। इसलिए महिला आरक्षक अर्चना डिम्हा और एएसआई एलएन तिवारी को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है.