मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में मास्क ना लगाने पर मां-बेटी से मारपीट मामले में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, महिला आरक्षक और ASI सस्पेंड - मां-बेटी से मारपीट

सागर में मास्क न पहनने पर महिला के साथ उसकी बेटी के सामने महिला पुलिसकर्मी के मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और आईजी से रिपोर्ट मांगी है.फिलहाल एसपी ने महिला आरक्षक अर्चना डिम्हा और एएसआई एलएन तिवारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.

Mother-daughter assault
मां-बेटी से मारपीट

By

Published : May 20, 2021, 9:17 PM IST

Updated : May 20, 2021, 10:38 PM IST

सागर। जिले की रेहली थाना में 17 मई को गांधी मूर्ति चौराहे पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक महिला द्वारा मास्क ना पहनने पर महिला आरक्षक और महिला और उसकी बेटी के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर जमकर सवाल उठे थे। इस मामले में सागर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे और जांच पूरी हो जाने के बाद सागर पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षक और मौके पर तैनात एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।जबकि इस मामले में महिला और उसकी बेटी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आदेश में कहा है कि इस मामले में महिला आरक्षक द्वारा गिरफ्तारी के लिए विधिक तरीका नहीं अपनाया गया है। वहीं मौके पर तैनात एएसआई ने स्थिति पर नियंत्रण करने की कोई कोशिश नहीं की।

मारपीट के मामले में पुलिसकर्मी निलंबित
न्यायसंगत काम नहीं करने पर हुई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

सागर पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 17 मई को महिला आरक्षक अर्चना डिम्हा द्वारा महिला के खिलाफ थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इस घटना से संबंधित वीडियो विभिन्न समाचार माध्यमों और सोशल मीडिया में प्रसारित हुए थे। जिसमें महिला को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए महिला आरक्षक द्वारा बल प्रयोग करने और विधिक तरीका नहीं अपनाया गया. साथ ही घटनास्थल पर मौजूद एएसआई एल एन तिवारी द्वारा उत्पन्न स्थिति पर नियंत्रण ना करने और घटना से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य जुटाने में लापरवाही बरती गई. इस घटना से पुलिस की नकारात्मक छवि बनी है, पुलिस की छवि पर विपरीत असर पड़ा है। इसलिए महिला आरक्षक अर्चना डिम्हा और एएसआई एलएन तिवारी को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है.

पुलिसकर्मी निलंबित
मानव अधिकार आयोग ने आईजी सागर से 7 दिन में मांगी रिपोर्टमध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को 20 मई 2021 को व्हाट्सएप पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें मास्क न पहनने पर एक महिला को उसकी बेटी के सामने पुलिस द्वारा अमानवीय रूप से सड़क पर बाल पकड़कर घसीटने के विजुअल हैं.वीडियो क्लिप और इस घटना के बारे में अखबारों में प्रकाशित खबरों पर आयोग द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आयोग ने वीडियो क्लिप की सीडी भेजकर सागर के पुलिस महानिरीक्षक से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है
Last Updated : May 20, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details