मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: कर्ज में डूबे युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, जीआरपी ने किया सनसनीखेज खुलासा - अपहरण

प्रदेश में लगातार बढ़ रही अपहरण की घटनाओं के बीच खुद की ही किडनैपिंग कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल खबर मिली कि बीना के रेलवे बाइपास रोड से एक व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया है. लगातार अपहरण के मामले को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता से जांच की, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ, तो सभी दंग रह गए.

कर्ज में डूबे युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, जीआरपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

By

Published : Mar 16, 2019, 1:40 PM IST

सागर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही अपहरण की घटनाओं के बीच खुद की ही किडनैपिंग कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल खबर मिली कि बीना के रेलवे बाइपास रोड से एक व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया है. लगातार अपहरण के मामले को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता से जांच की, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ, तो सभी दंग रह गए.

कर्ज में डूबे युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, जीआरपी ने किया सनसनीखेज खुलासा


गौरतलब है कि जिले के बीना रेलवे बायपास रोड से एक व्यापारी के बेटे अमित सुंदरानी के अपहरण का मामला सामने आया. जिसकी शिकायत परिजनों ने जीआरपी में दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जांच में पता चला कि अमित सुंदरानी ने खुद ही अपना अपहरण करवाया था. जिसके बाद खुद का फर्जी अपहरण कराने वाले आरोपी अमित को पुलिस ने पकड़ कर परिजनों के हवाले कर दिया.

कर्ज में डूबे युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, जीआरपी ने किया सनसनीखेज खुलासा


बताया जा रहा है कि क्रिकेट के सट्टे में हारने के बाद कर्ज से परेशान होकर अमित सुंदरानी ने अपने फर्जी अपहरण की साजिश रची थी. परिजनों ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया था. जीआरपी ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. बीना से भागकर भोपाल आए अमित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.


पुलिस ने बताया कि अमित ने कर्जदारों से परेशान होकर अपने फर्जी अपहरण की साजिश रची थी. जिसके बाद वह बीना से भागकर भोपाल चला गया था. पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि क्रिकेट का सट्टा खेलने के बाद दीपू यादव, सौरभ सोनी और शुभम समैया पन्द्रह लाख रुपये देने का दबाव डाल रहे थे. जिससे परेशान होकर युवक ने अपने फर्जी अपहरण की कहानी रच डाली.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details