मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar Bulldozer जलभराव के बाद जागा प्रशासन, सागर में नालों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला शुरू

सागर में पिछले महीने हुई भारी बारिश में स्मार्ट सिटी के सागर की पोल खुल गई थी और शहर का आधा इलाका जलमग्न हो गया था. हालात यह हो गए थे कि लोगों को घर में भरे पानी में रात गुजारनी पड़ी थी.नाराज लोग सड़कों पर उतर आए थे और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया था. अब बारिश रुकने के बाद प्रशासन ने नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है. पिछले सप्ताह जिला प्रशासन नेअतिक्रमण हटाने की मोहलत दी थी. मोहलत बीत जाने के बाद बुधवार को बुलडोजर चलना शुरू हो गया. MP Sagar waterlogging, Administration woke up, Bulldozer on encroachment, encroachment on drains

By

Published : Sep 14, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 6:44 PM IST

MP Sagar Bulldozer
सागर में नालों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला शुरू

सागर। बीते सप्ताह मधुकर शाह वार्ड में यादव कॉलोनी के नाले पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों को खुद हटाए जाने के निर्देश जिला कलेकर दीपक आर्य ने दिए थे. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा दी गई मोहलत में अतिक्रमण नहीं हटाया.

पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े :अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा खुद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अमले ने नाले पर बने पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े और नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी के सीईओ,एसडीएम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और अमला मौजूद रहा.

सागर में नालों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला शुरू

बारिश से सागर का हाल बेहाल, Gopal Bhargava ने अपने बेटे के साथ संभाला मोर्चा, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिए थे निर्देश :गौरतलब है कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम परियोजना के अंतर्गत मधुकर शाह वार्ड में यादव कॉलोनी के नाले सहित शहर के नालों का पक्का निर्माण किया जा रहा है ताकि शहर में कहीं भी जल भराव न हो. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण कुछ जगहों पर जलभराव हुआ था. इसकी मुख्य वजह नालों पर अतिक्रमण है. इसे 15 दिन के अंदर हटाने के निर्देश मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित नगर निगम व स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए थे.

Last Updated : Sep 14, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details