मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में निजी अस्पताल के सामने ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, जोरदार धमाके में एक की मौत एक घायल - निजी अस्पताल में हुआ हादसा

Oxygen cylinder blast in Sagar: सागर में एक निजी अस्पताल के सामने ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.घटना में एक मजदूर की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी को दोषी ठहराया है.इधर पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Sagar news
ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:20 PM IST

सागर। शहर के उपनगरीय इलाके मकरोनिया स्थित निजी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया.बताया जाता है कि अस्पताल में उपयोग के लिए आने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. एक ऑटो से ये सिलेंडर यहां पहुंचे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कैसे हुआ हादसा:ये हादसा बटालियन रोड स्थित राय हॉस्पिटल में हुआ. जब अस्पताल के सामने दो मजदूर लोडिंग ऑटो से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहे थे. सिलेंडर उतारते वक्त अचानक सिलेंडर फट गया और मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गयी और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि हादसे के वक्त जोरदार धमाका हुआ था.

ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के बाद अस्पताल के बाहर भीड़

क्या कहना है अस्पताल प्रबंधन का:राय हॉस्पिटल के प्रतिनिधि आकाश बजाज का कहना है कि इस घटना के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली एजेंसी जिम्मेदार है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी से पूरे सिलेंडर उतार लिए गए थे. आखिरी सिलेंडर उतारते वक्त यह हादसा हुआ. हो सकता हो मजदूरों से लापरवाही हुई हो और गिरने से उसमें ब्लास्ट हो गया हो. घटना के लिए एजेंसी ही जिम्मेदार है.

निजी अस्पताल के बाहर फटा ऑक्सीजन सिलेंडर

ये भी पढें:

क्या कहना है पुलिस का:एएसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि जानकारी मिली थी कि राय हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर उतरते वक्त सिलेंडर फट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है और एक मजदूर घायल हो गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है और नियमानुसार घटना की जांच की जाएगी. घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details