सागर। रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा क्षेत्र में वाहनों में जमकर तोड़फोड़ हुई.ये सभी वाहन कांग्रेस प्रत्याशी के बताए जा रहे हैं.घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. उनका आरोप है कि वह गढ़ाकोटा आई थी और उनके साथियों को यहां एक मकान में घेर लिया गया. आरोप है कि ये गोपाल भार्गव के गुंडे हैं, जो उनकी जान लेना चाहते हैं. इधर मंत्री गोपाल भार्गव ने भी अपना पक्ष रखा और आरोप लगाया है कि हार के डर से ये नौटंकी कांग्रेस प्रत्याशी और उनके साथियों ने की है.गोपाल भार्गव ने भी कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनकी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने क्या लगाया आरोप:रहली विधानसभा से मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने शनिवार शाम करीब 7 बजे फेसबुक लाइव करके जानकारी दी कि हम गढ़ाकोटा में खड़े हैं और गढ़ाकोटा में गोपाल भार्गव के गुंडे हम सबको मारने आए हैं. यहां गोलियां चला रहे हैं और घर में घुसकर मारने की कोशिश कर रहे हैं. यहां पर पुलिस है, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है. कलेक्टर एसपी भी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. हो सकता है कि मेरी हत्या हो जाए. इसके जिम्मेदार गोपाल भार्गव, राम भार्गव और अभिषेक भार्गव होंगे.