MP Chunav 2023: पत्नी संग ई रिक्शा में प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन, अपनी ही बहू से चुनावी मुकाबला - शैलेंद्र जैन ई रिक्शा से प्रचार
एमपी विधानसभा चुनाव में नेताओं ने प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है. नेता प्रचार के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. वहीं सागर में वर्तमान विधायक व बीजेपी प्रत्याशी ने प्रचार के लिए ई रिक्शा का सहारा लिया और पत्नी संग गली-मोहल्ले में पहुंचकर वोट के लिए अपील की.
सागर। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने और एक अलग तरीके से संदेश प्रसारित करने के लिए चुनावी उम्मीदवार कई तरह के जतन करते हैं. इसी कड़ी में चुनाव के दौरान सागर के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ई रिक्शा में अपना प्रचार करते नजर आए. आमतौर पर चुनाव में भारी वाहनों का काफिला होता है और जनता में माहौल बनाने के लिए लोग बड़े-बड़े काफिले लेकर चलते हैं, लेकिन सागर के जाने-माने बीड़ी उद्योगपति होने के बावजूद तीन बार से विधायक और चौथी बार भाजपा के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन पत्नी अनु जैन के साथ ई रिक्शा से प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान वह गली-मोहल्लों में रूककर लोगों के घर और दुकान पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि शैलेंद्र जैन का मुकाबला अपनी बहू निधि जैन से है, जो कांग्रेस की प्रत्याशी हैं.
प्रचार करते शैलेंद्र जैन
पत्नी संग ई रिक्शा से प्रचार:बुधवार को सागर से भाजपा प्रत्याशी व विधायक शैलेंद्र जैन जनसंपर्क के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर निकले. इस दौरान उनकी पत्नी अनुश्री जैन भी साथ थीं. ई रिक्शा में सवार होकर भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन रामपुरा वार्ड, इतवारी वार्ड पहुंचें. जहां बुजुर्गों के घर पर पहुंचकर मुलाकात की. चुनाव प्रचार के दौरान रामपुरा वार्ड में चुनाव कार्यालय पहुंचे. जहां शैलेंद्र जैन पत्नी अनु जैन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जनसंपर्क और प्रचार प्रसार की जानकारी ली. ई रिक्शा से प्रचार प्रसार के बाद शैलेंद्र जैन ने ई रिक्शा चालक रूपेश रैकवार से भी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार का ये अंदाज विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शैलेंद्र जैन का बहू से है मुकाबला: सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन की बात करें, तो शैलेंद्र जैन लगातार 2008 से चुनाव जीतते आ रहे हैं. चौथी बार वह चुनाव मैदान में हैं. उनके लिए यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण इसलिए हो गया है, क्योंकि कांग्रेस ने उनके सामने उनकी ही बहू निधि जैन को प्रत्याशी बना दिया है. भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी है और 2022 में नगरीय निकाय चुनाव में सागर नगर निगम से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी थी. हालांकि वो भाजपा प्रत्याशी से 12 हजार वोटों से चुनाव हार गई थी. निधि जैन के पति सुनील जैन 1993 में देवरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक भी रहे हैं. सागर विधानसभा में जेठ और बहू के बीच में हो रहा यह मुकाबला काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है.