मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस, पंडित नेहरू को किया याद - सागर न्यूज

सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और उपहार भेंट किए.

मंत्री ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

By

Published : Nov 14, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:37 PM IST

सागर। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सागर में भी प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया. साथ ही एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मंत्री ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के साथ चाचा नेहरु का जन्मदिन भी मनाया. इस दौरान बच्चों ने गोविंद सिंह राजपूत को गुलाब के फूल भेंट किए. जिसके बाद राजपूत ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छोटे- छोटे बच्चों को चॉकलेट और उपहार भेंट किए. साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

राजपूत ने इस दौरान नेहरू को याद करते हुए कहा कि, उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था. उनका कहना है कि बच्चे सच में भगवान का रुप होते हैं. क्योंकि वो छल और कपट से दूर होते हैं, इसलिए उनके साथ वक्त बिताकर एक आत्मीय अनुभूति होती है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details