सागर :शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां ललितपुर की युवती को सागर के एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू बनकर बंधक बनाने का आरोप लगा है. मामले में स्थिति उस समय तनाव पूर्ण हो गई जब लड़की को पकड़कर पुलिस थाने लेकर पहुंची, इसके बाद तनाव की स्थिति बन गई.
थाने में बवाल
इसके बाद दो पक्षों के लोग थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया. इसी मामले में सागर के एसपी अतुल सिंह का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई थी कि गोपालगंज थाना अंतर्गत एक लड़की को बंधक बनाकर रखा हुआ है. और उसके साथ कोई अपराध घटित हो रहा है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लड़की और वहां उपस्थित लड़के को थाने लेकर आई. लड़की के परिजनों को बुलाया गया जो ललितपुर की रहने वाली है, उनके परिजनों को यह जानकारी नहीं थी कि लड़की सागर में रह रही है . लड़की किन परिस्थितियों में, किस दबाव में यहां लड़के के साथ रह रही थी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला कि अभी दो-तीन दिन पहले ही कमरा किराए पर लिया था, युवक ने अपना नाम हिंदू बताकर कमरा किराए पर लिया था जबकी वह मुस्लिम है.