सागर। फेसबुक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने व जाति विशेष के युवाओं से गाली-गलौच करने वाले तथाकथित साधु को सागर जिले की रहली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साधु को गिरफ्तार कराने में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बड़ी भूमिका निभाई है, भार्गव ने खुद अपनी फेसबुक वाल पर साधु को गिरफ्तार करने की पोस्ट डाली थी, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घण्टे पहले साधु ने गोपाल भार्गव के साथ फोटो शेयर की थी, जिस पर भार्गव ने सफाई दी कि उनका इस साधु से कोई लेना देना नहीं है.
आरोपी पंकज महाराज उर्फ पंकज तिवारी रहली विधानसभा क्षेत्र रहली का निवासी है, जिस पर कई थानों में धार्मिक भावनाएं भड़काने और अन्य आपराधिक मामके दर्ज हैं, वहीं पंकज पर सागर के मोतीनगर थाने में छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज है. 11 सितम्बर को साहित्य जैन की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट 295A, 67 के तहत प्रकरण भी दर्ज हुआ था, साधु को दोनों मामलों में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.