सागर। 5 मई बुधवार को पूरे प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल से इसकी शुरुआत की थी. कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री को 2 युवाओं की चर्चा की करना था. मुख्यमंत्री सागर में वैक्सीनेशन को लेकर एक लड़की से बातचीत कर रहे थे, लेकिन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक हो जाने के बाद भी एक युवक को वैक्सीन नहीं लग पा रही थी. सीएम शिवराज सिंह के संवाद के दौरान उन्होंने जैसे ही दूसरा नाम पुकारा, तो एक अन्य युवा पीछे से आया और व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगा. यह देख प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए और युवक को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन युवक जब हटने को तैयार नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री ने स्थिति भांपते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से मामला निपटाने को कहा.
वैक्सीनेशन में सीएम के कार्यक्रम में खलल, युवक ने लगाई सवालों की झड़ी - सागर न्यूज
धवार को 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. वैक्सीनेशन की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस कार्यक्रम में जब रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक होने के बाद एक युवा को वैक्सीन नहीं लग पा रही थी और परेशान युवक ने मुख्यमंत्री की बातचीत के बीच सवालों की झड़ी लगा दी. मुख्यमंत्री को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से युवक की समस्या के निपटारे के लिए कहा, तब जाकर मामला शांत हुआ.
#Vaccination In Vehicle: टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे रहे होटल लेक व्यू अशोका
- क्यों परेशान था युवक
दरअसल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में खलल डालने वाला युवक वैक्सीनेशन को लेकर पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुका था. युवक का वैक्सीन के लिए स्लॉट भी बुक था. लेकिन काफी देर से उसे वैक्सीन नहीं लग पा रही थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने उस युवक को बुलाया और समस्या सुन उसको तत्काल वैक्सीन लगवाने के लिए भेजा. हालांकि कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुए खलल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग चटकारे ले रहे हैं.