सागर। प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं. वहीं सागर जिले के शाहगढ़ बरायठा रोड पर अज्ञात कारणों के चलते एक ही समुदाय दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के लोग ने एक दूसरे पर पत्थर और डंडे बरसाना शुरू कर दिया. रहवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के आने की सूचना पाते ही दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घरों में छुप गए.
सागर के बरायठा में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले लाठी- डंडे - Shahgarh Police Station
सागर जिले के शाहगढ़ बरायठा रोड पर अज्ञात कारणों के चलते एक ही समुदाय दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट- पत्थर और डंडे बरसाना शुरू कर दिया.
दरअसल, शाहगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि, दो पक्षों में विवाद होने की सूचना मिली थी, पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की सूचना पाते ही दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घरों में छुप गए. पुलिस के द्वारा बार-बार बुलाने के बाद भी लोग घरों से नहीं निकले. जिसके चलते पुलिस ने बाहर रखी मोटर साइकिल उठाकर ले आई है. दोनों पक्षों के बीच सड़क पर पत्थर बरसा कर तांडव किया जा रहा था. जिसके चलते धारा 144 और 188 का उल्लंघन किया गया है. जांच के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.