मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस और किसानों ने किया कानपुर-सागर हाइवे जाम - सागर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सागर में शनिवार को आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर चक्काजाम किया.

congress workers protest
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 6, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:11 PM IST

सागर। केंद्र सरकार ने नए तीन कृषि कानून लागू किए हैं, उनके खिलाफ पिछले 73 दिन से किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के तहत कृषि संगठनों के आह्वान पर देशभर में शनिवार को हाइवे पर चक्काजाम किया गया. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर चक्का जाम कर किसानों की मांगों का समर्थन किया. इसी कड़ी में सागर से गुजरने वाले हाइवे सागर-कानपुर मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर चक्काजाम किया और विरोध जताया.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सागर कानपुर हाइवे पर चक्काजाम

किसानों के समर्थन में हुए चक्काजाम में सागर जिला कांग्रेस ने सागर शहर में नरसिंहपुर-झांसी NH पर चक्काजाम किया. साथ ही जिला ग्रामीण कांग्रेस ने बंडा में सागर-कानपुर हाइवे चक्का जाम किया गया. इस चक्काजाम में सागर जिला के ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने और बंडा विधायक तरवर लोधी भी शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों में केंद्र सरकार विरोधी और किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानून को काले कानून बताते हुए केंद्र सरकार से कानून वापसी की मांग की है.

कांग्रेस का समर्थन किसानों के साथ

कांग्रेस विधायक तरवर लोधी ने कहा कि पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लागू किए हैं, वह काले कानून हैं. इन कानूनों को वापस लेने के लिए लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको कांग्रेस का पूरा समर्थन प्राप्त है.

पढ़ेंःमंदसौर गोलीकांड का खौफ, कम किसानों ने किया चक्काजाम, 61 गिरफ्तार

मंदसौर में भी प्रदर्शन, 61 गिरफ्तार

कृषि संगठनों के आह्वान पर देशभर में शनिवार को हाइवे पर चक्काजाम किया जा रहा है. इसी आह्वान के तहत मंदसौर जिले में भी मालवा किसान संगठन के बैनर तले किसानों और कांग्रेस नेताओं ने हाइवे पर चक्काजाम किया. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली तो विरोध कर रहे किसानों को कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया. साथ ही करीब 61 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पढ़ेंःकिसानों के समर्थन में कांग्रेस ने किया चक्काजाम, जमकर की नारेबाजी

शहडोल में कांग्रेस ने किया चक्काजाम

दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में शनिवार को जिला मुख्यालय के सुहागपुर भूसा तिराहा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर धरना दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

पढ़ेंःमहंगाई डायन खाये जात है, गुनगुना रहे कांग्रेसी

छिंदवाड़ा में महंगाई डायन खाये जात है

छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम, रसोई गैस के दाम और कृषि कानून के विरोध में 'महंगाई डायन खाये जात है' गाना गाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ महिलाओं ने सिर पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया.

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details