मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्यूनतम आय गारंटी योजना के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटी कांग्रेस

चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम आय गारंटी योजना की जानकारी दी. साथ ही प्रवक्ताओं ने पीएम मोदी के कार्यकाल को असफल बताते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

lok sabha election

By

Published : Mar 28, 2019, 7:50 PM IST

सागर।टीकमगढ़।रीवा।देवास। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना का ऐलान किया है. राहुल गांधी का दावा है कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वह देश के गरीबों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी इनकम गारंटी स्कीम लागू करेगी. इस योजना की जानकारी देने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने सागर ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होने पीएम मोदी के कार्यकाल को असफल बताते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

रवि सक्सेना ने न्यूनतम आय गारंटी की योजना की जानकारी देते हुए बताया कि गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए सलाना दी जाएगी. जिसमें देश के 5 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होगा. साथ ही उन्होनें बताया कि देश से गरीबी हटाने के लिए राहुल गांधी की यह योजना मील का पत्थर साबित होगी. साथ ही उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह अमीरों को पैसे दे सकती है, तो कांग्रेस गरीबों को क्यों नहीं दे सकती. उन्होंने कहा कि 70 के दशक में इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाओ के नारे के साथ गरीबी उन्मूलन के लिए अनेकों प्रयास किए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही गरीबों के हित में काम करती रही है. जबकि बीजेपी ने गरीबों को केवल ठगा है.

sagar

वहीं टीकमगढ़ में भी कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक न्यूनतम आय गारंटी योजना की जानकारी दी. उनका कहना है कि गरीबों के सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मिनिमम इनकम ग्यारंटी योजना की लागू करेंगे. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों से झूठे वादे कर उनको केलव छला है. इसके साथ ही देवास में भी कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल गांधी के महत्वाकांक्षा योजान की जानकारी दी. साथ ही रीवा में भी कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने मिनिमम इनकम ग्यारंटी योजान की जानकारी लोगों को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details