सागर। पिछले दिनों बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में इलाज कराने गई 2 साल की बच्ची के पैर में बंधा प्लास्टर उसके परिजनों से ही कटवाये जाने (Attender Cutted Patient Plaster) का मामला सामने आया था, जिसको लेकर बीएमसी प्रबंधन ने जांच की बात कही थी और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. बीएमसी प्रबंधन इस मामले में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. इस मामले में सियासत ने जोर पकड़ लिया है, इन्हीं अनियमितताओं को लेकर आज मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस की सागर इकाई बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ही दषियों को बचाने में जुटा है.
बुंदेलखंड का गजब मेडिकल कॉलेज! जहां तीमारदारों को करना पड़ता है मरीजों का इलाज, खतरे में है जान
युवा कांग्रेस ने किया BMC में प्रदर्शन
सागर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) का घेराव कर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर पिप्पल के खिलाफ नारेबाजी की और मांग पत्र सौंपा. युवा कांग्रेस का आरोप है कि कर्मचारियों और प्रबंधन की लापरवाही के लिए मशहूर हो चुके बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अनियमितताएं सामने आती ही रहती हैं. इसके पहले एक प्रसूतिका की दीपावली के दिन ही मौत हो गई थी और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ अस्पताल में ही पटाखे फोड़ रहे थे.