सागर। देश में कोरोना महामारी से प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. गरीबी की गठरी लिए इन मजदूरों ने सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय किया है. लॉकडाउन के चलते धैर्य खो चुके मजदूरों में निराशा छाई हुई है. अन्य राज्यों से अपने घर की ओर ये मजदूर भूखे-प्यासे किसी भी तरह अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.
ऐसे में सागर से गुजरने वाले हजारों भूखे-प्यासे मजदूरों को रोटी और पानी देने का काम देवरी में पिछले कई दिनों से जारी है. यहां चल रहे भंडारे में रोजाना सैंकड़ों प्रवासियों की भूख मिटाई जाती है. सागर-नरसिंहपुर जिले की सीमा पर स्थित तीतरपानी टोल बैरियर पर देवरी के कांग्रेस विधायक हर्ष यादव अपने साथियों के साथ लंगर लगाकर लोगों को खाने की व्यवस्था कर रहे हैं.