मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर कांग्रेस नेता का एतराज, क्षेत्र की समस्याओं का हल नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - etv bharat news

कांग्रेस नेता और जनपद पंचायत अध्यक्ष देव प्रशांत ठाकुर ने क्षेत्र की समस्याओं पर सुनवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. देव प्रशांत ठाकुर का आरोप है गाबर कंपनी का नाम ई-टेंडर घोटाले में आने के बाद से ही कंपनी आनन-फानन में सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन क्वॉलिटी की सामग्री का इस्तेमाल कर रही है.

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर कांग्रेस नेता का एतराज

By

Published : Sep 15, 2019, 3:19 PM IST

सागर। कांग्रेस नेता और जनपद पंचायत अध्यक्ष देव प्रशांत ठाकुर ने क्षेत्र की समस्याओं पर सुनवाई नहीं होने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. जिले के बंडा चौका से शाहपुर क्षेत्र में गाबर कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन जनपद पंचायत अध्यक्ष देव प्रशांत सड़क के काम से नाखुश है.

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर कांग्रेस नेता का एतराज

देव प्रशांत का आरोप है कि गाबर कंपनी का नाम ई-टेंडर घोटाले में आने के बाद से ही कंपनी आनन-फानन में सड़क निर्माण का काम जल्दबाजी में पूरा कर रही है. जिसकी वजह से कंपनी न तो गुणवत्ता का ध्यान दे रही है और न ही नियमों का पालन कर रही है. देव प्रशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लिए अवैध तरीके से वन क्षेत्र की भूमी में अवैध खनन किया जा रहा है. जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों से कंपनी द्वारा 30 टन के लोडेड ट्रक गुजर रहे हैं. जिससे सड़के नेस्तनाबूत हो गई हैं. इस मामले की शिकायत कई बार जिला कलेक्टर सहित उच्चाधिकारियों से भी की गई, लेकिन कपंनी के खिलाफ न कोई जांच हुई और न कोई कार्रवाई. मामले में जिम्मेदार अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details