सागर। होलसेल एफएमसीजी की दुकान से दिनदहाड़े नकली डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के नाम से व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है. जहां व्यापारी महेश जैन की शनीचरी स्थित दुकान से 15 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त कर गाड़ियों में भरकर आरोपी रफूचक्कर हो गए.
फर्जी व्यापारी एसोसिएशन के नाम पर व्यापारी से ठगी, मामला दर्ज - केस दर्ज
फर्जी व्यापारी एसोसिएशन के नाम से एक व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 12 नामजद और 25 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
व्यापारी के दुकान में फर्जी व्यापारी सहित कुछ लोग अचानक घुस गए. ठगों ने दुकान मालिक के बारे में पूछा, जिसके बाद महेश जैन ने अपने बेटे का नाम लिया, तो ठगों ने जीएसटी बिल की मांग करते हुए सारा माल जब्त कर भाग गए. हालांकि जब पीड़ित का बेटा दुकान पहुंचा, तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेश पंडित सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन एक फर्जी संस्थान है, जिसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं है, जिनके पास सामान जब्त करने का कोई अधिकार नहीं है. फिल्हाल पुलिस ने 12 नामजद और 25 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. मामले में हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी शहर के नामचीन राजनीति और समाजसेवा से जुड़े लोग हैं.