सागर। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही अंदाज में नजर आए. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसी नगर कस्बे में पिछले 30 साल से एक मांग चली आ रही थी कि जैसी नगर कस्बे के लोग सीधे राजधानी भोपाल से जुड़े, इसके लिए डायरेक्ट बस सेवा की मांग कर रहे थे और परिवहन मंत्री ने क्षेत्रवासियों की मांग पूरी कर दी. इस सौगात को परिवहन मंत्री ने एक अलग अंदाज में जनता के सामने पेश किया और बस सेवा की शुरुआत खुद बस चलाकर की.
CM शिवराज ने छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का किया लोकार्पण
जैसी नगर- भोपाल बस सेवा
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बस चलाते हुए देखकर आपको हैरत हो रही होगी. लेकिन हैरान होने की जरूरत नहीं है. यह तस्वीर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसी नगर कस्बे की है. जैसी नगर कस्बे के लोगों की 30 साल पुरानी मांग थी कि जैसीनगर से राजधानी भोपाल के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए. शुक्रवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर से भोपाल के लिए दो बस सेवा की शुरुआत की. इस सेवा की शुरुआत उन्होंने खुद चलाकर की. यह दोनों बसें रोज भोपाल के 3 फेरे लगाएंगी. लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी भी जताई है.
बस ड्राइवर बने मंत्री गोविंद सिंह
इस अवसर पर बस ड्राइवर बने परिवहन मंत्री ने कहा कि यह दोनों बस जैसीनगर को सीधे राजधानी भोपाल से जोड़ेंगे. एक दिन में 3 फेरे लगाएंगी. काफी लंबे समय से चली आ रही जैसी नगर की यह मांग पूरी हुई है. आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास की शुरुआत हो गई है.