मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: महाशिवरात्रि पर नौका दौड़ का आयोजन, 17 नाविकों में दो महिलाएं भी शामिल

हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर नौका दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों के साथ दो महिलाओं ने भी भाग लिया.

महाशिवरात्रि पर नौका दौड़

By

Published : Mar 4, 2019, 10:49 PM IST

सागर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां वातावरण शिवमय है, वहीं इस महापर्व पर सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल रहीं.

महाशिवरात्रि पर नौका दौड़

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत भोलानाथ पुरोहित की स्मृति पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. वहीं इस नौका दौड़ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग झील के चकरा घाट पर इकट्ठे हुए, जहां से इस दौड़ को बिगुल बजा कर हरी झंडी दी गई.

महाशिवरात्रि पर नौका दौड़

प्रतियोगिता में शामिल हुई नौकाएं झील के चकरा घाट से दूसरे किनारे पर स्थित गंगा मंदिर तक गईं. सभी प्रतियोगियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान नदी के किनारे पर खड़ी जनता ने दौड़ का जमकर लुत्फ उठाया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विनय रैकवार, दूसरे पर पियूष रैकवार, वहीं तीसरे स्थान पर अजय कुमार रहे, जिन्हें सागर के महापौर अभय दरे एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और इनाम देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details