सागर। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गोविंद सिंह राजपूत के साथ उनकी पत्नी सविता सिंह राजपूत भी मौजूद रहीं.
बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने दाखिल किया नामांकन, पत्नी सविता भी रहीं मौजूद
सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गोविंद सिंह राजपूत के साथ उनकी पत्नी सविता सिंह राजपूत भी मौजूद रहीं.
नामांकन दाखिल करने के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आज नामांकन दाखिल करने के साथ ही सही मायनों में चुनाव शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है, कि सुरखी की जनता उन्हें अपना जनमत देगी. सागर जिले के राहतगढ़ में अनुविभागीय कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया हो रही है. इस मौके पर भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे.
नामांकन के लिए कार्यालय में सिर्फ तीन लोग ही दाखिल हुए. इस मौके पर परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि अब विधिवत चुनाव अभियान शुरू हो गया है. सोमवार को कमलनाथ द्वारा लगाए गए आरोप और चुनौती पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मैं हर तरह से चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हूं.