सागर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुंदेलखंड के प्रभारी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने शुक्रवार से बुंदेलखंड के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की है. दौरे की शुरुआत उन्होंने बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कहे जानें वाले बीना से की. बीना में उन्होंने परिवर्तन यात्रा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया और खुद बाइक चलाई. वहीं परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा की केंद्र राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और बुंदेलखंड के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. बीना में उन्होंने ऐलान किया है कि पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी केस वापस लिए जाएंगे. वहीं उन्होंने सालों से चली आ रही बीना को जिला बनाने की कांग्रेस सरकार बनने पर पूरी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 20 साल से बीना को जिला बनाने के नाम पर भाजपा गुमराह कर रही है.
मोदी सरकार से लेकर बुंदेलखंड के नेताओं पर तंज:पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव बीना पहुंचकर परिवर्तन रैली की शुरुआत की परिवर्तन रैली में अरुण यादव ने खुद बाइक चलाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. परिवर्तन रैली के बाद अरुण यादव ने परिवर्तन सभा को संबोधित किया और कहा कि देश में रंगा बिल्ला की सरकार चल रही है और प्रदेश में बंटी बबली की सरकार चल रही है. स्थानीय जनता से उन्होंने पूछा कि बुंदेलखंड में किसकी सरकार चल रही है तो आवाज आई कि बुंदेलखंड में लबरा और दोंदा की सरकार चल रही है.