मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: बीड़ी न देने पर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - अमहिया थाना

रीवा जिले में एक मजदूर की हत्या महज इसलिए कर दी गई, क्योंकि बदमाशों को उसने बीड़ी नहीं दी, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है,

Man murdered in rewa
बीड़ी ना देने पर युवक की हत्या

By

Published : Oct 3, 2020, 6:19 PM IST

रीवा। ललपा तालाब तालाब के पास एक मजदूर की हत्या महज इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने बदमाशों को बीड़ी नहीं दी, बताया जा रहा है कि दो मजदूर, मजदूरी कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान कुछ बदमाश उनके पास पहुंचे, और बीड़ी की मांग की, लेकिन दोनों ने बड़ी देने से मना कर दिया, जिससे गुस्से में आकर बदमाशों ने दोनों मजदूरों पर हमला कर दिया, एख मजदूर किसी तरह वहां से बचकर निकल गया, लेकिन दूसरे मजदूर पर बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है,

बीड़ी ना देने पर युवक की हत्या

दरअसल गुढ़ थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी लक्ष्मण शक्ति गुप्ता और राजकुमार कोल देर रात मजदूरी कर शाहपुर से घर लौट रहे थे. रात में साधन न मिलने के चलते दोनों पैदल ही निकल पड़े थे. जहां रास्ते में दो बदमाशों ने उनसे बीड़ी मांगी, बीड़ी ना होने की बात कहकर दोनों आगे बढ़ गए. तभी बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी, और एक बदमाश ने लक्ष्मण शक्ति के पेट में चाकू घोप दिया. लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राजकुमार अपनी जान बचाकर भाग गया. जिसके बाद राजकुमार ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details