मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: कमिश्नर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल बैठे ग्रामीण, ये है पूरा मामला

रीवा में दलित आदिवासी रास्ते पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं.

कमिश्नर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल बैठे ग्रामीण

By

Published : Sep 23, 2019, 7:47 PM IST

रीवा। शहर के खड्डा ग्राम पंचायत के दलित आदिवासी उनकी बस्ती में रास्ते पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कमिश्नरी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं ,पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे दलित आदिवासियों का कहना कि जब तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे.

कमिश्नर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल बैठे ग्रामीण


गौरतलब है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों का निकलना भी मुश्किल हो गया है. इस मामले को लेकर कलेक्टर, कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन किसी तरह इस पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर खड्डा गांव के ग्रामीणों ने कमिश्नरी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं.


ग्राम पंचायत के सरपंच राम लखन साकेत ने बताया कि आदिवासी बस्ती में आम रास्ते पर हर साल कुछ दबंग लोग अतिक्रमण कर लेते हैं और ये समस्या 60 साल पुरानी है उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके वजह से उन्हें भारी मुसीबतों का समना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details