मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क बनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रीवा की त्योंथर तहसील के बरहा गांव में बदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया.

villagers-protest
पानी की टंकी पर ग्रामीण

By

Published : Aug 11, 2020, 7:50 PM IST

रीवा। त्योंथर तहसील क्षेत्र के बरहा गांव में सड़क की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार यानि आज अनोखे तरीके से विरोध जाहिर किया है. इस दौरान ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की. जिसके बाद प्रशासन ने उनकी मांगों को सुनते हुए सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. हालांकि इस मामले में प्रदर्शन कर रहे करीब सात लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है.

पानी की टंकी पर ग्रामीण

कुछ दिनों पहले त्योंथर तहसील क्षेत्र के बरहा गांव में बीमार महिला को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए खाट का सहारा लेना पड़ा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए प्रदर्शन किया था. जिसके बाद आज ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए और सड़क निर्माण की मांग करने लगे.

जानकारी के मुताबिक साल 1965 के बाद से बरहा गांव में सड़क निर्माण नहीं हुआ है, जिस कारण ग्रामीण खस्ताहाल सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं. इसी खराब सड़क के चलते बीमारों को अस्पताल तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. ये सब देखते हुए ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-हनी ट्रैप मामला: SIT ने कोर्ट को सौंपी 40 हाई प्रोफाइल लोगों की लिस्ट, सुनवाई बंद कमरे में कराने की मांग

पानी की टंकी पर चढ़कर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. हालांकि प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों पर प्रशासन ने सख्ती भी बरती और नियमों की अवहेलना करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details