मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच पिकनिक मनाने गया था छात्र, नहर में गिरने से मौत

कोरोना संक्रमण के चलते रीवा जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में लोगों को बेवजह घर से निकलने की इजाजत नहीं है. जानकारी के मुताबिक, गुरूवार शाम मेडिकल छात्र रौनक भंडारी लॉकडाउन के बीच ही अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने निकल गए और सिलपरा नहर में डूबने से उनकी मौत हुई है.

Death by falling in canal
नहर में गिरने से मौत

By

Published : May 8, 2021, 3:57 PM IST

रीवा।जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मेडिकल छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर मेडिकल छात्र के शव को बाहर निकाला है. जानकारी के मुताबिक, छात्र लॉकडाउन के बीच पिकनिक मनाने गया था और नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई.

नहर में गिरने से मौत
  • लॉकडाउन के बीच दोस्तों के साथ पिकनिक

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते रीवा जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में लोगों को बेवजह घर से निकलने की इजाजत नहीं है. जानकारी के मुताबिक, गुरूवार शाम मेडिकल छात्र रौनक भंडारी लॉकडाउन के बीच ही अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने निकल गए और सिलपरा नहर में डूबने से उनकी मौत हुई है. खरगोन जिले के निवासी रौनक भंडारी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था. मेडिकल छात्र के डूबने की खबर देर रात प्रशासन को मिलने को बाद मेडिकल विभाग के अधिकारी और पुलिस घटना स्थल पहुचे थे.

केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

  • स्थानीय लोगों ने की छात्र को बचाने की कोशिश

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों को कहना है कि पिकनिक मनाने आए दोस्तों ने मेडिकल छात्र रौनक भंडारी को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन इस दौरान वह खुद डूबने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाकी छात्रों को रस्सी के सहारे नहर से बाहर निकाल लिया. उन्होंने कहा कि वह मेडिकल छात्र को बचा पाने में असफल रहे और उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details